सुकमा। जिले के थाना कुकानार पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना कुकानार से निरीक्षक नरेश देशमुख, थाना प्रभारी कुकानार के नेतृत्व में सउनि शोभाराम देशमुख एवं सउनि. मंगतू राम मरकाम के हमराह स्टाफ का वल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 में थाना के सामने मोबाईल चेक पोस्ट की कार्यवाही किया गया, मार्ग में आने-जाने वाले वाहनों के जांच के दौरान 1 व्यक्ति ग्लैमर मोटर सायकल क्रमांक अेाड -30-2533 में सवार होकर ओडि़सा की ओर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे, जिसे रोककर वाहन की तलाशी लिया गया, तलाशी में 1 पैकेट तथा मोटर सायकल के हैण्डल में टंगे सफेद रंग के प्लास्टिक झोले के अंदर भूरे रंग के टेप पैकिंग किया हुआ 2 पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजनी 11 किलो 60 ग्राम परिवहन करते हुये पाया गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से उक्त आरोपी बलराम मंडल पिता दुखीराम मंडल उम्र लगभग 31 जाति नमोशुद्र निवासी एम.व्ही. 48 थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी (ओडि़सा) के खिलाफ थाना कुकानार में अपराध क्रमांक 18/2024 धारा 20 (ख) मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर आज गुरूवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल किया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक नरेश देशमुख थाना प्रभारी कुकानार, सउनि. शोभाराम देशमुख, मंगतू राम मरकाम, प्रधान आरक्षक 921 मलिक राम लहरे, प्रधान आरक्षक 122 हेमन्त कवासी, प्रथान आरक्षक 216 राज कुमार ठाकुर, प्रधान आरक्षक 521 गुड्डीराम पोयाम, आरक्षक 469 संतोष बघेल, आरक्षक 485 सोयम गंगा, आरक्षक 924 भगवान सिंह श्याम, आरक्षक 226 कुहराम एंका, आरक्षक 848 सरियम देवा एवं आरक्षक 29 मनोज साहू का योगदान रहा।
11 किलो अवैध गांजा के साथ मोटर सायकल सवार 1 आरोपी गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment