चार पार्षदों का हुआ नामांकन रद्द

दुर्ग। दुर्ग नगर निगम में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान पार्षद पद के 4 अभ्यर्थियों का नामांकन निरस्त हो गया। 60 वार्डों में अब पार्षद पद के लिए 279 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं। वहीं महापौर पद पर भाजपा की अलका बाघमार व कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू के बीच सीधा मुकाबला है।
स्क्रूटनी के दौरान जिन अभ्यर्थियों का नामांकन निरस्त किया गया इनमें वार्ड 13 से भाजपा प्रत्याशी अजीत वैद्य प्रमुख है। वर्तमान में वार्ड 12 के भाजपा पार्षद अजीत वैद्य जो वार्ड 13 का निवासी है उसने वार्ड 12 एवं 13 दोनों से नामांकन दाखिल किया था। उन्हें पार्टी द्वारा वार्ड 13 से बी फार्म दिया था जहां से उसका नामांकन रद्द हो गया है। अब यदि वार्ड 12 से अजीत वैद्य चुनाव लड़ता है तो भाजपा के बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडना पड़ेगा, क्योंकि भाजपा ने वहां से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक ने इस मामले में कहा कि अजीत वैद्य अपना नाम वापस ले लेगा। वार्ड 12 से उनके पहले नामांकन को मान्य किया गया। वहीं दो जगह नामांकन दाखिल करने की वजह से वार्ड 13 का एक नामांकन निरस्त कर दिया गया। इसी प्रकार वार्ड 16 से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप शर्मा, वार्ड 19 से तारा टंडन एवं वार्ड 24 से निर्दलीय प्रत्याशी शीतल सरवैया का भी नामांकन निरस्त हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *