एनआईपीएम बिलासपुर चैप्टर की आम सभा की बैठक संपन्न

00 चैप्टर ने संस्था के पुनर्गठन का निर्णय लिया, एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा होंगे मुख्य संरक्षक
बिलासपुर। राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान, बिलासपुर चैप्टर की आम सभा की बैठक एमडीआई, एसईसीएल इंदिरा विहार कॉलोनी में आयोजित की गई, जिसमें एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा मुख्य अतिथि और निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास विशिष्ट अतिथि रहे।
बैठक के दौरान संस्था को पुनर्जीवित करने और पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। पुनर्गठन के अनुसार, एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा मुख्य संरक्षक और निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास अध्यक्ष होंगे।संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी उद्योग में मानव संसाधन के महत्व के बारे में बात की और उपस्थितों को आने वाले समय में कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारियां संभालने के लिए तैयार रहने को कहा।
एनआईपीएम, बिलासपुर चैप्टर के अध्यक्ष ने गतिशील दुनिया में मानव संसाधन-कार्मिक बिरादरी की उभरती भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने आगे कहा कि चैप्टर सदस्यों के लाभ के लिए कई गतिविधियों को जारी रखने का प्रयास करेगा। अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष – श्रीमती सुजाता रानी जीएम (पी), उपाध्यक्ष – सुवंकर परिदा जीएम (पी), मानद सचिव – वरुण शर्मा, प्रबंधक (पी), एसईसीएल मुख्यालय, अतिरिक्त सचिव – श्रीमती रमा चक्रवर्ती, प्रबंधक (पी), गेवरा क्षेत्र और कोषाध्यक्ष – अब्दुल नासिर खान, प्रबंधक (पी), ईई विभाग, एसईसीएल मुख्यालय शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *