नक्सलियों ने अपने ही साथी नक्सली कमांडर कुरसम मनीष उर्फ राजू की हत्या कर दी

सुकमा। नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन इंचार्ज पीएलजीए कमांडर कुरसम मनीष उर्फ राजू को भितरघात के शक में नक्सलियों ने ही 13 अगस्त को मौत के घाट उतार दिया है।
हत्या के बाद नक्सली संगठन ने जारी प्रेस नोट में आरोप लगाया है कि अपने पश्चिम बस्तर डिविजन का प्रेस इंचार्ज नक्सली कमांडर मनीष कुरसम पुलिस के इंटेलिजेंस ऑफिसर्स को संगठन की गोपनीय जानकारी दे रहा था। बीजापुर जिले के सावनार (आवनार) निवासी नक्सली मनीष को 13 अगस्त को नक्सलियों की पीएलजीए ने मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दिया है। प्रेस नोट में बताया गया है कि पूरे सबूत और पुष्टि के बाद पीएलजीए ने उसे पहले अपने हिरासत में लिया और फिर मौत की सजा दी गई है। नक्सली मनीष वर्ष 2010 में पीएलजीए में भर्ती हुआ था। उसे उसके योग्यता को देखकर पार्टी के प्रेस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इससे पहले भी नक्सलियों ने बस्तर में अपने ही कई पूर्व साथी नक्सलियों को मौत के घाट उतार चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *