नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की हत्या कर दी

00 वर्ष 2024 जनवरी से लेकर अब तक 18 ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं नक्सली
बीजापुर। भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम जैगुर निवासी एक ग्रामीण पर नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए जनअदालत में उसे मौत की सजा सुनाकर ग्रामीण सीतु मंडावी की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। नक्सलियों के द्वारा जारी अपने पर्चे में आरोप लगाया है कि वर्ष 2021 से सीतु मंडावी मुखबिरी का काम कर रहा था, जिसे देखते हुए उसे जन अदालत में जान से मारने का फरमान जारी किया गया था, आज 26 अगस्त को सीतु की हत्या गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को भैरमगढ़ के जैगूर के जंगल में नक्सलियों ने एक जनअदालत का आयोजन किया था। वहां ग्रामीणों के बीच युवक को सजा सुनाकर बंधक बना लिया गया। सोमवार सुबह युवक का शव गांव के पास पाया गया। नक्सलियों ने भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माध्यम से एक पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। विदित हो कि 2 दिन पहले नक्सलियों ने ग्राम पुसनार के एक ग्रामीण लांचा पुनेम को भी जनअदालत में मौत के घट उतार दिया गया था । नक्सलियों द्वारा लगातार की जा रही लक्षित हत्या के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है।
भैरमगढ़ के एसडीओ पी. तारेश साहू ने बताया कि यह घटना जांगला थाना क्षेत्र की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पार्टी रवाना हो गई है। घटनास्थल काफी दुर्गम इलाके में स्थित है, और विस्तृत जानकारी पार्टी के लौटने के बाद उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी विदित हो कि बस्तर संभाग में सुरक्षा बल से मात खा रहे नक्सली अब अपना अस्तित्व बचाने के लिए लगातार लक्षित हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस वर्ष 2024 जनवरी से लेकर अब तक नक्सलियों ने 18 ग्रामीणों की मुखबिरी के संदेह में हत्या की जा चुकी है। नक्सलियों ने लक्षित हत्या की वारदात में एक नाबालिक छात्र की भी हत्या कर चुके हैं। इसके अलाव दो साथी नक्सलियों को भी जनअदालत में मृत्युदंड की सजा देकर हत्या कर शव को सड़क पर फेंककर अपने आतंक-भय के साम्राज्य को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *