नक्सलियों ने प्रेस वक्तव्य जारी कर थुलथुली मुठभेड़ में 35 नक्सलियों के मारे जाने व 12 नक्सलियों के घायल होने की पुष्टि

दंतेवाड़ा। नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने आज रविवार को एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सरहद पर 4 अक्टूबर को हुई थुलथुली मुठभेड़ में कुल 35 नक्सली मारे गए हैं, वहीं 12 नक्सली घायल हुए हैं। जारी प्रेस वक्तव्य में 13 नक्सलियों के नाम उजागर किये हैं, बाकी के नामों का उल्लेख नही किय गय है। इनमें से 31 नक्सलियों के शवों को पुलिस ने बरामद कर लिया था, जबकि 4 शव नक्सली अपने साथ लेकर चले गए थे। जिनका अबूझमाड़ के जंगल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
इस मुठभेड़ में कुछ और नक्सली मारे जाने का खुलासा सूत्रों के माध्यम से किया जाता रहा है, जिसकी पुष्टि अब नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी के द्वारा करते हुए जारी प्रेस नोट में बताया गया कि 4 अक्टूबर की सुबह जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया तब उन्हें इस बात का पता चला तो वे भागने लगे थे, सुबह 6 बजे से 11 बजे के बीच अलग-अलग जगह पर मुठभेड़ हुई थी। जब एक इलाके से घिरे तो दूसरी तफर भागकर अपने को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वहां से भी घिर गए थे। नक्सल लीडर्स का कहना है कि सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। जिसमें रात तक 14 साथी मारे गए थे। जिनके शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। नक्सलियों का आरोप है कि रात में 17 साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। जिन्हें सुबह मार डाला। अन्य 4 का शव वे साथ लेकर चले गए थे, जिनका अंतिम संस्कार अबूझमाड़ के जंगल में कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *