नक्सलियों ने जप्पेमरका में 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाकर मार डाला

बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत नक्सल प्रभावित अंदरूनी ग्राम जप्पेमरका में नक्सलियों ने दो दिन पहले एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों के लिए जनअदालत लगाई थी। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने कथित जनअदालत में मुखबीरी का आरोप लगाकर दो ग्रामीणों माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा को फांसी के फंदे पर लटका दिया, दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों की कथित जनअदालत में जप्पेमरका के ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उन्हें फांसी की सजा सुनाकर ग्रामीणों के सामने ही फांसी पर लटका कर मार डाला गया। इस कथित जनअदालत से मिरतूर छात्रावास में पढ़ाई करने वाले छात्र पोडियम हिड़मा को रिहा कर दिया है। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस जघन्य हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए मारे गए आदिवासियों के सीने पर पर्चा चस्पा कर दिया है। कमजोर पड़ चुके नक्सली ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए अक्सर इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं। यह भी विदित हो कि सुरक्षा बलों का शिकंजा कसने के कारण कमजोर पड़ रहे नक्सली तथाकथित जनअदालत जिसमें अक्सर खुलेआम ग्रामीणों की हत्या को अंजाम देकर ग्रामीणों में भय व्याप्त करने के लिए एवं अपने भय के सम्राज्य को बनाये रखने के लिए नक्सली अपने वजूद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।