सुकमा। नक्सलियों की उपस्थिति की आ-सूचना पर थाना भेज्जी से जिला बल, 219 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 207 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सली विरोधी अभियान हेतु ग्राम भण्डारपदर, नागाराम, चिन्तागुफा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम भण्डारपदर जंगल के पास थाना भेज्जी के अपराध क्रमांक 03/2024 धारा 147, 148, 149, 302, 396, 120 बी, भादवि. 25, आर्म्स एक्ट के फरार नक्सली आरोपी मुचाकी हुंगा पिता मुचाकी हिडमा (भण्डारपदर आरपीसी, पंचायत कमेटी सदस्य) निवासी पटेलपारा भण्डारपदर थाना भेज्जी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त फरार आरोपी द्वारा अपने अन्य नक्सली साथियों के साथ मिलकर पालामडग़ु निवासी- पोडिय़ाम जोगा को पुलिस मुखबीर का आरोप लगाकर उसकी हत्या करने की घटना में शामिल रहा।
उक्त फरार नक्सली आरोपी की पता-तलाश पुलिस द्वारा विगत 6 माह से की जा रही थी। उक्त फरार नक्सली आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दखिल किया गया।
हत्या में संलिप्त 6 माह से फरार नक्सली गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment