सुकमा। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला पुलिस बल और 219 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी ने एरिया डोमिनेशन अभियान पर रवाना हुए थे। अभियन के दैरान थाना भेज्जी क्षेत्र से कोत्ताचेरु-भण्डारपदर के मध्य जंगल से हत्या के एक मामले में वांछित फरार एक नक्सली कवासी हिड़मा निवासी ग्राम भण्डारपदर, थाना भेज्जी, जिला सुकमा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कवासी हिड़मा और उसके नक्सली साथियों पर भण्डारपदर में विद्युत कार्य के लिए गए पोडिय़ाम जोगा की हत्या का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद थाना भेज्जी में कार्यवाही उपरांत आज नक्सली कवासी हिड़मा को न्यायालय में पेश कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया। इस कार्यवाही में 219 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल का योगदान रहा, अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।