दंतेवाड़ा। जिले के थाना गीदम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इकेली, नेलगोड़ा तुमनार के आस-पास जंगल पहाडिय़ों में 10-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर्स के जवानों द्वारा क्षेत्र में नक्सल गश्त सर्च अभियान पर रवाना किया गया। इन्द्रावती नदी पार करके इस अभियान को अंजाम दिया।
अभियान के दौरान डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स दंतेवाड़ा की टीम पर माओवादियों द्वारा नुक़सान पहुँचाने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों द्वारा मोर्चा सम्भाल कर जवाबी कार्यवाही की गई। जवाबी कार्यवाही में, नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देख भाग खड़े हुए। फ़ायरिंग रुकने पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक पुरुष माओवादी का शव हथियार और नक्सल सामग्री सहित बरामद हुआ हैद्य मुठभेड़ उपरांत बरामद माओवादी का जो शव बरामद किया गया है, वह प्लाटून नंबर 16 का सदस्य होने की संभावना व्यक्त की गई है। शिनाख्तगी कार्यवाही की जा रही है। इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियो के घायल होने की प्रबल संभावना है ।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में शामिल समस्त सुरक्षाबल की टीम सुरक्षित है। विस्तृत जानकारी जवानों की वापसी के बाद दी जायेगी।
मुठभेड़ में एक पुरुष नक्सली ढेर, शव के साथ हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद
Leave a comment
Leave a comment