भिलाईनगर। बलौदाबाजार में पिछले दिनों हुई हिंसा मामले में पुलिस ने दिन भर की मशक्कत के बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को अंतत: शाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उन्हें बलौदाबाजार ले जाकर पूछताछ और कोर्ट में भी पेश कर सकती है। यादव पूछताछ के लिए 4-4 समन के बाद भी बलौदाबाजार कोतवाली नहीं जा रहे थे। यादव पर भीड़ को उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। आज पुलिस ने भिलाई जाकर गिरफ्तार किया। इससे पहले सुबह एएसपी के नेतृत्व में पुलिस पहुंचने की खबर के बाद उनके समर्थक भी पहुंचे। राजधानी से पीसीसी चीफ दीपक बैज भी पहुंच गए। पुलिस दिनभर यह इंतजार करती रही कि समन के आधार पर यादव सरेंडर कर दे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प भी देखने को मिली। पुलिस को वहां से वाहन को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। देवेन्द्र यादव एक बात तो गाड़ी से बाहर आकर नारेबाजी करने लगे,लेकिन आखिरकार पुलिस उन्हे वहां से लेकर रवाना हो गई।