कांकेर में बारिश से कई गांव का संपर्क टूटा, शहर के मकान-दुकान जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त

कांकेर। जिले में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं, शहर के भीतर कई मकान और दुकानें जलमग्न हो गई हैं। घरों एवं दुकानों में पानी घुस गया है, लगातार बारिश से हालात और बिगड़ सकते हैं, लोगों को अपना घर तक खाली करना पड़ सकता है।
शहर के गली मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हो चुकी है, सड़कों पर लोगों का आवाजाही बंद हो गई है। सड़क के किनारे बनी लगभग 52 दुकानों में पानी घुस गया है। जिले के अंदरुनी इलाके के कई गांव का संपर्क टूट गया है, इससे पानीडोबीर, चिलपरस, गुंदुल, हेटाडकसा, जुंगड़ा, आलपरस, आदनार, मर्राम, गोमे आदि ग्राम पूरी तरह टापू बन चुके हैं। पिछले 24 घंटे हुई मूसलाधार बारिश से कोयलीबेड़ा मेंढकी नदी भी उफान पर है, ऐसे में ग्रामीण साप्ताहिक बाजार भी नहीं जा पा रहे हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है, कांकेर में शनिवार सुबह 9 बजे से रविवार 9 बजे तक 24 घंटे का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रविवार के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *