मायापुर में मिला घायल वन्य प्राणी हिरण, वन विभाग ने जंगल सफारी भेजा

कांकेर। जिले के वन परिक्षेत्र कापसी के अन्तर्गत सर्किल पखांजूर के ग्राम पी व्ही 18 मायापुर में लगे महाराष्ट्र के आरक्षित वन से अपने झुंड से भटक कर वन्य प्राणी एक नर हिरण रिहायशी इलाके में घुस गया। कुत्तो ने उसे दौड़ाया और धरदबोचा, हिरण जान बचाने के लिए कुत्तों के चंगूल से छूटकर पूरे गांव के चक्कर लगाता रहा। कुत्तों से बचने के चक्कर मे हिरण गांव में घुसा तो लोगों ने देखा कि हिरण घायल हो चुका है और उसके पीछे कुत्तो की फ़ौज लगी थी। गांव के ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया और घायल हिरण को पनाह देकर वन विभाग को सूचित किया। सूचना पाकर वन परिक्षेत्र अधिकारी देवदत्त तारम के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर उसे पखांजुर वन विश्राम गृह में लाकर पशु चिकित्सक को बुलाकर प्राथमिक उपचार करवा कर उचित ईलाज के लिए नन्दन वन जंगल सफारी वन्य प्राणी रेस्क्यू सेंटर नया रायपुर भेजा गया।? चिकित्सक (वैटनरी डॉक्टर) ने बताया हिरण को स्वस्थ होने में कुछ समय लगेगा। वन विभाग ने आम जनों से अपील की है कि भटके वन्य प्राणियों की सूचना तत्काल वन विभाग को देवें। हमें वन एवं प्राणियों की सुरक्षा हेतु सहयोग करें।
इस संबंध पर वन परिक्षेत्र अधिकारी देवदत्त तारम कापसी ने बताया कि पीवी 18 से सूचना मिली कि एक हिरण अपने झुंड से भटक कर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के जंगलों से छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गांव मायापुर में आया है, जिसे कुत्तो ने घायल कर दिया, सूचना मिलते ही तत्काल वन अमला पहुचकर हिरण को पखांजुर लाकर प्राथमिक उपचार करवाकर आज बुधवार को बेहतर इलाज के लिए रायपुर नंदवन जंगल सफारी वन्य प्राणी रेस्क्यू सेंटर नवा रायपुर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *