गीदम बस स्टैंड से यात्री बस में रखे अवैध सागौन चिरान-फर्नीचर जप्त
दंतेवाड़ा। गीदम बस स्टैंड से मुखबिर से मिली सूचना पर एक यात्री बस से वन विभाग की टीम ने अवैध् सागौन की लकड़ी के चिरान, दरवाजे, खिड़की समेत दूसरे फर्नीचर जप्त किए हैं। लकड़ी का यह सामान बीजापुर जिले के भैरमगढ़ से रात के समय चलने वाली मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस में रखा गया था, जिसे धमतरी या रायपुर के किसी ठिकाने पर उतारने की तैयारी थी।
यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए रात में लगभग 12:30 बजे वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन को अपने कब्जे में लेकर पुलिस की मौजूदगी में ड्राइवर का आधार कार्ड, नाम, पता नोट कर बस को अपने गंतव्य के लिए जाने दिया गया, वहीं बस ड्राइवर को यात्रियों को छोड़कर बस के साथ पेश होने कहा गया है। वन विभाग ने पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 18 पी 6386 के माध्यम से बरामद अवैध सागौन को वन विभाग के डिपो लेकर गए। जांच में कुल 0.145 घनमीटर चिरान पाया गया है। गीदम रेंजर दया दीन वर्मा और डिप्टी रेंजर के. राजू ने बताया कि बस ड्राइवर से शुरुआती पूछ-ताछ में पता चला है कि यह सामान भैरमगढ़ एसडीअेापी का है, थाने के स्टाफ ने ही बस में अवैध सागौन चिरान-फर्नीचर रखावाया था।
गीदम रेंजर दया दीन वर्मा ने कहा कि मुखबिर से मिली सूचना पर हमने कार्रवाई की है, बस से जो लकडिय़ां और फर्नीचर बरामद हुआ है, उसका कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है, जिस पर कार्रवाई की गई है।