सुकमा। गृहमंत्री विजय शर्मा नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती पहुंचकर बाइक से इलाके का दौरा किया। लोगों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके गांव में सड़कें बनेंगी, अस्पताल, स्कूल खोले जाएंगे। घर तक एंबुलेंस पहुंचेगी। राज्य गठन के बाद विजय शर्मा सरकार के पहले गृहमंत्री हैं जो इस इलाके में पहुंचे हैं। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों से भेंटकर कहा कि उन्हें रोजगार मिलेगा, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। गांवों में सड़कें बनेंगी तो एंबुलेंस सीधे घर तक पहुंच जाएगी। अस्पताल की सुविधा मिलेगी, इसके लिए इलाके में शांति चाहिए, आप लोगों का सहयोग चाहिए। पूर्वती गांव में गृहमंत्री अलग-अलग पारा में जाकर लोगों से मिले। नक्सल प्रभावित इलाके की जमीनी स्थिति जानी। इसके उपरांत वे कैंप में तैनात जवानों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया।