राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला चिकित्सालय से राज्य शासन ने आधा दर्जन वरिष्ठ स्टॉफ नर्सों को जगदलपुर, बिलासपुर, रायपुर के मेडिकल कॉलेज में पदस्थ कर दिया है। जिला चिकित्सालय में पहले से ही वार्डों में स्टॉफ नर्सों की काफी कमी रही है और उनके तबादले से स्टॉफ और कमी हो जाएगी लेकिन राज्य सरकार ने स्थानांतरित स्टॉफ नर्सों की जगह नई पोस्टिंग करना भूल गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय में कार्यरत स्टॉफ नर्सों को चिकित्सा शिक्षा विभाग (डीएमई) के मूल स्टॉफ नर्स जीनत वार्डेकर को सिविल अस्पताल खैरागढ़ से भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय रायपुर, शकुन वर्मा को जिला चिकित्सालय राजनांदगांव से जगदलपुर, रीना अनिल को जिला चिकित्सालय राजनांदगांव से जगदलपुर, रत्नशीला भीमटे को जिला चिकित्सालय राजनांदगांव से रायपुर, भुनेश्वरी साहू को जिला चिकित्सालय राजनांदगांव से रायपुर, स्वाति सिमनकर को जिला चिकित्सालय राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर एवं संगीता दोंदिलकर को जिला चिकित्सालय राजनांदगांव से पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर स्थानांतरण किया गया है। बताया जा रहा है कि उपरोक्त स्टॉफ नर्स डीएमई के कर्मी हैं। बरसों से वे स्वास्थ्य संचालनालय (डीएचएस) के अधीन राजनांदगांव जिला अस्पताल में पदस्थ थे।
आधा दर्जन वरिष्ठ स्टॉफ नर्सों का तबादला, जगदलपुर, बिलासपुर, रायपुर के मेडिकल कॉलेज में किए गए पदस्थ
Leave a comment
Leave a comment