गुरु घासीदास केंद्रीय विवि को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया में मिला 263वां स्थान

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (जीजीवी) ने क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया 2025 में 801-850 के बैंड में शामिल होकर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। यह पहली बार है कि जीजीवी ने क्यूएस रैंकिंग में भाग लिया और दक्षिण एशिया नवप्रवेशी वर्ग में 263वां स्थान प्राप्त किया। यह सम्मान विश्वविद्यालय के ए++ नैक ग्रेड के बाद एक और उल्लेखनीय उपलब्धि है।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि 2021 में अपने पदभार ग्रहण के समय से ही उनका लक्ष्य जीजीवी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाना था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी में अकूत संभावनाएं हैं, और विश्वविद्यालय परिवार के सहयोग से उन्होंने यह सफलता हासिल की है। उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत रोजगारपरक शिक्षा, कौशल विकास, और उद्यमिता पर जोर दिया है। इसके तहत इनोवेशन सेंटर, कौशल विकास केंद्र, और टेक्नोलॉजी इनेबलिंग सेंटर की स्थापना की गई है, जिससे विद्यार्थियों द्वारा 15 स्टार्टअप प्रारंभ किए जा चुके हैं।
क्यूएस रैंकिंग की प्रक्रिया में विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन शिक्षाविदों के अकादमिक रिकॉर्ड, शोध गुणवत्ता, उद्योग संबंध, और अंतरराष्ट्रीय शोध नेटवर्क जैसे बिंदुओं पर किया जाता है। क्यूएस एक ब्रिटिश कंपनी है, जो विश्व के प्रमुख शिक्षा संस्थानों का अध्ययन कर उनकी रैंकिंग जारी करती है। इस रैंकिंग में दुनिया भर के लगभग 19 लाख शिक्षाविदों के अकादमिक रिकॉर्ड, 17.6 करोड़ साइटेशन और 1.74 करोड़ शोध प्रकाशन का विश्लेषण किया गया है। विश्वविद्यालय के इस प्रदर्शन ने न केवल संस्थान बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *