होंडा अमेज कार और पिकअप की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक गंभीर

अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग में गोटगवां के पास पिकअप व होंडा अमेज कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल 24 पिता प्रतोष पटेल, दीपक पटेल 23 पिता मिथलेश पटेल, पुष्पेंद्र भाई पटेल 21 पिता सुरेन्द्र पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कार में सवार चौथे युवक विनय यादव 21 निवासी बटई की मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में पिकअप चालक विक्रम सिंह बड़ा 42 निवासी फुंदुरडीहारी अंबिकापुर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम गोवर्धनपुर से कार क्रमांक सीजी 29 एई 7704 में सवार होकर चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे कि यह हादसा हो गया। टक्कर से पिकअप व कार के परखच्चे उड़ गए।
यह हादसा प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर हुआ, जब अंबिकापुर से टमाटर लोड कर बनारस मंडी जा रही पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 6380 और गोवर्धनपुर, प्रतापपुर से अंबिकापुर जा रही होंडा अमेज कार क्रमांक सीजी 29 एई 7704 के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे का मुख्य कारण एक गन्ना लोड ट्रैक्टर था, जो पलट गया था और उसकी ट्राली सडक़ पर बिखर गई थी इस कारण सडक़ पर जाम लग गया, जिसके चलते पिकअप और कार के बीच यह जोरदार टक्कर हुई। पिकअप में चालक विक्रम सिंह (42) जो कि अंबिकापुर के फुंदूलडिहारी का निवासी था और खलासी सवार थे। वहीं, कार में चार युवक सवार थे, जो गोवर्धनपुर, प्रतापपुर से अंबिकापुर अपने निजी कार्य से जा रहे थे। इन चारों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों में प्रियांशु पटेल पिता प्रतोश पटेल 24 वर्ष, दीपक पटेल पिता मिथलेश पटेल 23 वर्ष, और पुष्पेंद्र पटेल पिता सुरेन्द्र पटेल 21 वर्ष शामिल हैं। ये सभी मृतक ग्राम गोवर्धनपुर, प्रतापपुर के निवासी थे। चौथा युवक विनय यादव उम्र 25 वर्ष जो ग्राम बटई, प्रतापपुर का निवासी था, गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे एंबुलेंस द्वारा पहले प्रतापपुर अस्पताल लाया गया। बाद में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मिशन हॉस्पिटल में उसकी भी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद कार सवार सभी युवक कार में बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के द्वारा बाहर निकाला गया। पिकअप चालक विक्रम सिंह को भी गंभीर चोटें आईं। उसे भी स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से पहले प्रतापपुर अस्पताल लाया गया और बाद में उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद सडक़ पर टमाटर बिखर गए, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। यह दुर्घटना गोटगांवा क्षेत्र में हुई, जिसे स्थानीय लोग डेथ जोन मानते हैं। इस स्थान पर सडक़ के निर्माण के बाद से लगातार सडक़ दुर्घटनाएं हो रही हैं, और पिछले 3-4 सालों में दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *