दुर्ग। दुर्ग के पूर्व महापौर स्वर्गीय गोविंद धींगरा के पुत्र और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश धींगरा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनका परिवार पिछले 47 वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहा था लेकिन पिछले 6 वर्षों से वह समझ ही नहीं पा रहे थे कि वे कांग्रेस में हैं भी या नहीं। इससे आहत होकर उन्होंने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
राजेश धींगरा ने अपनी राजनीतिक यात्रा 1991 से 2000 के बीच अविभाजित मध्यप्रदेश में प्रदेश युवा कांग्रेस के महामंत्री के रूप में शुरू की थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता, स्वर्गीय गोविंद धींगरा, 1977 में कांग्रेस में तब शामिल हुए थे, जब स्वर्गीय इंदिरा गांधी संकट के दौर से गुजर रही थीं। गोविंद धींगरा को स्वर्गीय संजय गांधी से भी प्रेरणा मिली और बाद में वह दुर्ग के महापौर बने। उनका परिवार 47 वर्षों से निस्वार्थ भाव से कांग्रेस की सेवा करता रहा, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनकी पार्टी में भारी उपेक्षा हो रही थी। उन्होंने बताया कि पिछले 6 वर्षों से वह समझ ही नहीं पा रहे थे कि वे कांग्रेस में हैं भी या नहीं। उनकी पार्टी से दूरी और उपेक्षा ने उन्हें इतना आहत किया कि अब उन्होंने कांग्रेस से खुद को पूरी तरह अलग करने का फैसला कर लिया। उन्होंने अपना इस्तीफा ईमेल के माध्यम से कांग्रेस के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया है। उनके इस फैसले से दुर्ग क्षेत्र में कांग्रेस के भीतर हलचल मच गई है, क्योंकि धींगरा परिवार कांग्रेस का एक अहम हिस्सा रहा है।
6 वर्षों से समझ ही नहीं पा रहे थे कि वे कांग्रेस में हैं भी या नहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धींगरा ने दिया पार्टी से इस्तीफा
Leave a comment
Leave a comment