5 लाख रुपये के इनामी पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियन के तहत छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति तथा नियद नेल्लानार योजना एवं अंदरूनी इलाकों में कैंप के स्थापित होने से बढ रहे दबाव के फलस्वरूप 5 लाख रुपये के इनामी पांच नक्सलियों सुशीला उर्फ बुज्जी उर्फ विमला हेमला, सुखराम मोडिय़ाम, सुददू कोरसा, लक्कू फरसा, और सन्नू माड़वी ने उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, डिप्टी कमांडेंट 222वीं वाहिनी केरिपु सुबोध कुमार, कमांडेंट 202 कोबरा अमित कुमार, कमांडेंट 241वीं वाहिनी केरिपु हरविन्दर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स दिनेश सिन्हा, और उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स बीजापुर सुदीप सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। ये सभी लंबे समय से हत्या, पुलिस पर हमले, स्पाइक होल्स लगाने, सड़कों को खोदने और आईईडी जैसे घातक हथियारों का उपयोग करने जैसी गंभीर वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली गढ़चिरौली डिवीजन के अहेरी एरिया कमेटी और पश्चिम बस्तर डिवीजन पार्टी से जुड़े हुए थे। इनमें से कुछ नक्सली, बंदेपारा आरपीसी मिलिशिया के प्लाटून ए सेक्शन कमांडर और बोड़लापुसनार जीआरडी कमांडर के पद पर कार्यरत थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *