झारखंड के गोदरमाना बाजार के पटाखा दुकान में लगी आग, तीन मासूम सहित 5 की दम घुटने से मौत

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य झारखंड के गोदरमाना बाजार में स्थित पटाखा दुकान में सोमवार की सुबह अचानक से आग गई और आग से बचने के लिए दुकान संचालक सहित 5 लोग बगल के कमरे में चले गए जहां दम घुटने के कारण वे बेहोश हो गए और जब तक उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल रामानुजगंज शहर से लगा हुआ है और मरने वाले दोनों सगे भाई सहित पिता की मौत हो गई जिनमें मासूूम बच्चे रामानुजगंज के निजी स्कूली में पढ़ाई करते थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 11 बजे पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई और वहां कार्य कर रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए बगल के कमरे में छिप गए। पटाखा दुकान से निकला धुआं उस कमरे में भर गया और अंदर मौजूद लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और देखते ही देखते पांच लोग बेहोश हो गए। इसकी जानकारी जैसे ही दमकल विभाग को हुई वे तत्काल आग पर काबू पाने में लग गए लेकिन जब तक वे आग को बूझा पाते बहुत देर हो चुकी थी। आग पर काबू पाने के बाद पांचों को इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद पांचों को मृत घोषित कर दिया, मृतकों कुश कुमार (46), दुकान संचालक, अजीत केसरी, (45) निवासी गोदरमाना, आयुष कुमार केसरी पिता विकास केसरी (8), पीयूष केसरी पिता विकास केसरी (7), सुशीला क्रिकेटर (14) शामिल है। छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
इस हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत की दु:खद खबर मिली है. ईश्वर दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दु:ख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *