महासमुंद। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा आज विकासखण्ड महासमुंद अंतर्गत ग्राम बेलसोंडा में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। ग्राम बेलसोंडा में आंगनबाड़ी भवन के पास शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण हटाने ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस देकर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही राजस्व अमले से तहसीलदार श्री श्रीधर पंडा एवं नायब तहसीलदार श्री मोहित अमिला सहित राजस्व अमला व पुलिस बल के नेतृत्व में की गई। ज्ञात है कि विगत दिनों कलेक्टर के बेलसोंडा प्रवास के दौरान भी अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।