सुन्नी जामा मस्जिद मनेन्द्रगढ़ का चुनाव स्थगित
![](https://jansanwadtoday.com/wp-content/uploads/15-62.jpg)
एमसीबी। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर के पत्र क्रमांक 1197/2024 रायपुर 29 अक्टूबर 2024 के तहत सुन्नी जामा मस्जिद हनफिया गौसिया रजाए मुस्तफा कमेटी मनेंद्रगढ़ का 5 नवम्बर 2024 को आयोजित होने वाली चुनाव को निरस्त किये जाने के फलस्वरूप सुन्नी जामा मस्जिद मनेंद्रगढ़ का चुनाव स्थगित किया गया है।
छत्तीसगढ़ वक्क बोर्ड रायपुर के निर्देशन में मुतवल्ली चुनाव हेतु मार्गदर्शी दिशा निर्देश वक्फ अधिनियम 1995 यथा संशोधित 2013 के तहत पुन: चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कर सुन्नी जामा मस्जिद हनफिया गौसिया रजाए मुस्तफा मनेंद्रगढ़ का चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। चुनाव की तिथि अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अध्यक्ष चुनाव समिति द्वारा नियत किये जाने पर पृथक से प्रसारित किया जायेगा।