00 ई-नीलामी में 07 पार्सल बोगी की लीज आबंटन प्रक्रिया हुई पूरी
बिलासपुर।मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल में वृद्धि एवं छोटे व्यापारियों को अधिकाधिक माल ढुलाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मंडल से चलने वाली 10 ट्रेनों के 20 पार्सल बोगी (एसएलआर) को लीज में देने की व्यवस्था की गई थी। उक्त पार्सल बोगियों के लीज आबंटन की प्रक्रिया ई-निविदा के माध्यम से 31 जुलाई को पूरी हुई।
इस ई-निविदा में अधिकाधिक लोगों ने भाग लिया। इस ई-निविदा में मंडल से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस एवं 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस सहित 07 गाडिय़ों के 07 पार्सल बोगी (एसएलआर) के लीज का आबंटन किया गया 7 जिससे रेलवे के पार्सल राजस्व आय में प्रतिवर्ष लगभग 01 करोड़ रुपए की वृद्धि होगी।
इस आबंटन से लीज धारकों को तेज, विश्वसनीय, सुरक्षित और सस्ते तरीके से अपने माल एवं सामानों का परिवहन करने की सुविधा मिलेगी। वे गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन के साथ-साथ यात्रा मार्ग के सभी पार्सल आधारित स्टेशनों में पार्सल लोडिंग/अनलोडिंग कर अपनी व्यापारिक गतिविधियां संचालित कर लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही वे अन्य व्यापारियों अथवा लोकल उत्पादकों से उनके स्थानीय प्रोडक्ट को कलेक्ट कर भोपाल, इंदौर, इतवारी, रीवा, बीकानेर, यशवंतपुर, तिरुपति जैसे बड़े व्यापारिक शहरों में भेज पाएंगे जिससे वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा मिलेगा।स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलेगी साथ ही उनकी आय भी बढ़ेगी।
मंडल से चलने वाली 10 ट्रेनों के पार्सल बोगी (एसएलआर) के लीज हेतु हुई ई-नीलामी
Leave a comment
Leave a comment