बारिश नहीं होने से खेतों में फटी दरार देख फट रहा किसानों का कलेजा ,
बारिश नहीं होने से खेतों में फटी दरार देख फट रहा किसानों का कलेजा
गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही : – मरवाही क्षेत्र में मौसम की बेरुखी किसानों की चिंता बढ़ाती जा रही है बीते दो सप्ताह से बारिश नही हुई है जिससे किसान काफी ज्यादा परेशान है . पिछले मानसून की तुलना में इस बार मरवाही क्षेत्र में बारिश न के बराबर हुई है वही मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिले में अब तक पिछले साल से अधिक बारिश हुई है बात करे पिछले सत्र की तो पिछले सत्र में 606 मिलीमीटर बारिश हुई वही इस सत्र में 729 मिलीमीटर बारिश अब तक हो चुकी है .
यह आंकड़ा पूरे जिले का है मगर मरवाही क्षेत्र में बीते सप्ताह भर से बारिश नही हो रही है आसमान में बादल तो छा रहे है मगर बूंदाबांदी ही होकर बारिश थम जा रही है . बारिश न होने से मरवाही क्षेत्र में अकाल जैसी नौबत आ गई है खेतो की दरार फट चुकी है इन फटी दरारों में किसानों की चिंता साफ नजर आती है .
उल्लेखनीय है कि किसानों ने मानसून के पहले खेती के लिए KCC ऋण लिया है फसल सूखे की मार के बाद अब किसान कैसे लिए हुए कर्ज को पटायेगा . जबकि शुरुआत से ही प्रशासन को इस बात को ध्यानाकर्षण कराया गया मग़र प्रशासन ने अनदेखी कही न कही साफ नजर आती है . जबकि मानसून के पहले ही प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर नदियों नालों से निकलने वाले पानी को सिचाई के लिए उपयोग लाया जा सकता था इसके साथ ही कुम्हारी व्यपवर्तन योजना जो सफेद हाथी जैसी परियोजना थी आज पर्यंत तक चालू नही हो पाई जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है .
उक्त गंभीर एवं संवेदनशील मामले में भाजपा महामंत्री जनपद पंचायत सदस्य आयुष मिश्रा ने मांग की कि जल्द से जल्द फसलों का राजस्व , कृषि तथा उद्यानिकी से नजरी आंकलन कराया जाना चाहिए पूर्व में कुछ वर्षा हुई लेकिन बाद में वर्षा नही होने से फसल छति के साथ साथ सूखा पड़ने के हालात है . इसके साथ ही मरवाही स्थित भेड़वा नाला में स्टाप डेम निर्माण कराया जाना चाहिए ताकि किसानों को खेती के लिए बारिश पर निर्भर न रहना पड़े .