शराबी बेटे ने चंद पैसे के लिए अपनी मां को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
कोंड़ागांव। थाना केशकाल क्षेत्र अंर्तगत ग्राम सिदावंड में 5 जुलाई की रात्रि 10-11 बजे आरोपी सोभीराम मरकाम नशे में धुत अपनी मां श्रीमती उपासिन बाई मरकाम व पिता जेठूराम मरकाम को शराब और पीना है, पैसा दो कहने पर वृद्ध माता पिता के पास पैसा नही होने से आरोपी सोभीराम मरकाम द्वारा तुम लोगो को जब भी पैसा मांगता हूं नही देते हो आज तुम दोनो को जान से मार दूंगा बोलते हुए आवेश में आकर घर में रखे लकड़ी के डण्डा से पिता के सिर बांये कान, बाये हाथ को तथा अपनी मां के सिर व पीठ में प्राण घातक हमला कर मां की हत्या कर आरोपी के पिता डर के कारण वहां से भागकर अपनी जान बचाई। प्रार्थी जेवू राम मरकाम कि रिपोर्ट पर थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 99/2024 धारा 109. 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना लेकर फरार आरोपी शोभीराम मरकाम पिता जेदूराम मरकाम उम्र 37 वर्ष निवासी सिदावण्ड नयापारा को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर घटना करना कबूल करने पर कायर्वाही उपरांत आज न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिय गया।