डॉ. विलासराव सम्हाला दपूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का पदभार

बिलासपुर। डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव ने 31 जुलाई को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने यह जिम्मेदारी समीर कान्त माथुर से ली, जो वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) के पद पर कार्यरत हैं और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे।
डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव भारतीय रेलवे परिचालन सेवा (आईआरटीएस) के 2014 बैच के अधिकारी हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पद पर नियुक्ति से पहले, वे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा, उन्होंने मध्य रेलवे के सोलापुर, भुसावल और नागपुर रेल मंडल में परिचालन और वाणिज्य विभाग के विभिन्न पदों पर और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (गति शक्ति) के पदों पर भी सेवाएं दी हैं।