डोली लेके आजा की टीम ने लिया मौनी बाबा का आशीर्वाद

रायगढ़। राजश्री म्यूजिक और महेन्द्र फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म डोली लेके आजा 17 जनवरी को सिनेमा में रिलीज हो रही है। इससे पहले फिल्म की पूरी टीम रायगढ़ पहुंची, जहां एक गांव में विगत 22 साल से अधिक मौनव्रत धारण किए एक ही स्थान पर बैठे मौनी बाबा से आशीर्वाद लिया।
फिल्म प्रदर्शन से होने वाली कमाई में गरीब वर्गों के लिए हॉस्पिटल खोले जाने के लक्ष्य के साथ, इस फिल्म का जन-जन से मिलकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। फिल्म डोली लेके आजा के कलाकार भी फिल्म के निर्माता महेन्द्र महेश्वर और सहनिर्माता, लेखक-निर्देशक अरविन्द कुर्रे के इस पुनीत उद्देश्य के प्रति समर्पित हैं। फिल्म की पूरी टीम ने मौनी बाबा के दर्शन कर इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए आशीर्वाद मांगा। यह फिल्म इंटरटेनमेंट, मर्डर मिस्ट्री, हॉरर कम सस्पेंस, कॉमेडी के साथ पारिवारिक फिल्म है जिसमें किशन सेन और मंजिमा सांडिल्य की मुख्य भूमिका है। इसके अलावा अन्य कलाकारों में पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, हिंसा सहारे, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, संतोष निषाद, बोचकू, सलीम अंसारी, अंजलि ठाकुर, संगीता निषाद, अर्जुन परमार, अज्जू चैहान, मक्कू माही, आर मास्टर कॉमेडी किंग, सहित उड़ीसा कालाहांडी के कटप्पा नाम से मशहूर कलाकार ने काम किया है। सपोर्टिग कलाकारों में यू-ट्यूबर राकेश मनहर, पुष्पेंद्र मनहर, आर्या बॉस, अनुज बघेल, किशन उरांव का कॉमेडी तड़का भी देखने को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *