सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत

धमतरी। रायपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगतरा मंदिर के पास खाली सिलेंडर से भरे ट्रक के सामने अचानक बाइक चालक के आ जाने के कारण उसे बचाते ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर को टक्कर मारकर पलट गई जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। दुर्घटनाग्रस्त के बाद ट्रक में भरे गैस सिलेंडरहाईवे में बिखर गए, गनीमत यह रही कि सभी सिलेंडर खाली थे नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। सूचना पर पुरूर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सड$क किनारे किया और गैस सिलेंडर को हटवाया।
थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि चारामा से गैस सिलेंडर लेकर ट्रक रायपुर जा रहा था। ट्रक में खाली सिलेंडर के साथ ही कुछ भरे सिलेंडर थे। राजाराव पठार को क्रॉस कर ट्रक जगतरा मंदिर के पास पहुंचा, तभी सामने अचानक एक बाइक आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में ट्रक अनियंत्रित हुआ और ट्रैक्टर को टक्कर मारकर पलट गया। दुर्घटना में चालक बिसाहू राम साहू (60) निवासी रायपुर की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य राहगीर भी घायल हो गया। पुलिस की मदद से उसे अस्पताल लाया। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद ट्रक में लोड सिलेंडर सड$क पर बिखर गए। दुर्घटना के बाद वाहन जिस तरह से घिसटते गया, उससे गैस सिलेंडर ब्लास्ट की संभावना थी, लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इससे राहगीरों समेत गांव वालों ने राहत की सांस ली।