कलेक्टर ने धुर नक्सल प्रभावित अमलीधार में धान फसलगिरदावरी का किया निरीक्षण

जगदलपुर। बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस ने लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के अंदरूनी धुर नक्सल प्रभावित ईलाके के कोण्डागांव-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में इंद्रावती नदी पार स्थित ग्राम अमलीधार में आज पहुंचकर खरीफ धान फसल गिरदावरी का निरीक्षण किया और उक्त कार्य को बेहतर ढंग से किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने इस क्षेत्र के गांवों में व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय के लिए पात्र ग्रामीणों को अनिवार्य तौर पर लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने यहां पर फसल कटाई प्रयोग सम्बन्धी कार्य का भी अवलोकन किया। वहीं इस दौरान खरीफ फसल का भी जायजा लिया और किसानों से भेंटकर चर्चा की। कलेक्टर ने ग्रामीणों से रूबरू होकर संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्या-शिकायतें सुनी और निराकरण के लिए आश्वस्त किया। ग्रामीणों द्वारा इस दूरस्थ क्षेत्र में सुगम आवाजाही के लिए कोड़ेनार एवं धर्माबेड़ा के मध्य भंवरडीह नदी में पुल निर्माण एवं मालेवाही से अमलीधार के बीच तीन पुलिया निर्माण सहित अमलीधार स्कूलपारा एवं पटेलपारा तथा कोड़ेनार में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की मांग रखी। इसके साथ ही अमलीधार खासपारा आंगनबाड़ी केन्द्र भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, धर्माबेड़ा नयापारा में हैंडपंप स्थापना और निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु नवीन ट्रांसफार्मर लगाए जाने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *