जगदलपुर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दरभा के अधिनस्थ उप स्वास्थ्य केन्द्र लेंड्रा के आश्रित ग्राम कोयनार से मृत्यु की जानकारी दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित पत्र का शीर्षक कोयनार में दो लोगो की डायरिया से मौत जिसका खण्डन करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय बसाख ने बताया कि मृतक रामसिंग पिता फगनु उम्र 65 वर्ष हाई बी.पी. की शिकायत थी। मृतक नरेन्द्र पिता गोलु उम्र 8 वर्ष जिसे 6 सितंबर 2024 को तबीयत खराब होने पर अर्धमुर्छित की स्थिति में सिरहा के पास ले जाया गया था, जिसके एक घण्टे के बाद उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक को दिन में दो बार शौच की शिकायत बताया गया जो कि सेमी सॉलिड था। जिसे डायरिया में शामिल नहीं किया जा सकता। अत: कोयनार में होने वाले दोनो मृत्यु डायरिया से नहीं हुई है। एहतियात के तौर पर ग्राम में कैम्प का आयोजन कर जांच जारी है, सिरहा के पास मृतक के दो भाई बहन को रखा गया था, स्थिति को देखते हुये दोनों बच्चों को स्वास्थ्य दल द्वारा मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है, जिनकी स्थिति सामान्य है।