नगरनार स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में हुआ ब्लास्ट 4 कर्मचारी झुलसे, 2 गंभीर

जगदलपुर। जिले के नगरनार स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में एक ब्लास्ट हो गया, जिसमें चार कर्मचारी सीनियर टेकनीशियन तापस नायक, सीमेंस कंपनी के महेंद्र कुमार लहरे, सिंह इंटरप्राईजेस के देवेंद्र नाग, सीमेंस कंपनी के अरमेंद्र कुमार चौधरी झुलस गए इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, वहीं दो गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। यह घटना उस समय हुई जब मिल में विद्युत मेंटेनेंस का काम किया जा रहा था। ब्लास्ट के कारण और विवरण की जांच की जा रही है। संबंधित अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा उपायों को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। घायलों के परिवारों को हर संभव सहायता और समर्थन देने का आश्वासन दिया गया है। घटना ने प्लांट के सभी कर्मचारियों में चिंता और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर जोर दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *