भाजपा, कांग्रेस व एक निर्दलीय का नामांकन रद्द

राजनांदगांव। नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन की स्कूटनी गुरुवार को निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक श्रीमती जयश्री जैन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अग्रवाल की उपस्थिति में की गई। रिर्टनिंग आफिसर खेमलाल वर्मा ने जानकारी देते बताया कि महापौर पद हेतु 13 एवं पार्षद पद हेतु 233 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्रों की जांच की गई है। जिसमें 3 लोगों का नामांकन रद्द किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्कूटनी के दौरान भाजपा की वार्ड क्र. 31 से अधिकृत प्रत्याशी सोनिया सोनकर के नामांकन को प्रशासन ने अमान्य कर दिया है। वजह यह है कि सोनिया सोनकर द्वारा संलग्न जाति प्रमाण पत्र में दुलारीबाई सोनकर पिता मनोहरलाल सोनकर का नाम दर्ज है। अभ्यर्थी का नाम सभी दस्तावेजों में सोनिया सोनकर है। सोनिया सोनकर और दुलारीबाई एक ही व्यक्ति होने के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। इससे प्रमाणित नहीं हो पाया कि सोनिया सोनकर और दुलारीबाई सोनकर एक ही व्यक्ति का नाम है, इसलिए नाम-निर्देशन पत्र को निरस्त कर दिया गया।
वार्ड नं. 31 की ही निर्दलीय प्रत्याशी ओमेश्वरी जंघेल का भी नामांकन निरस्त किया गया है। निर्वाचन अधिकारियों ने जंघेल द्वारा संलग्न जाति प्रमाण पत्र की जांच की। जिसमें पाया गया कि उक्त जाति प्रमाण पत्र अन्य राज्य से जारी किया गया है, जो कि छत्तीसगढ़ में अमान्य है। वार्ड क्र. 31 पिछड़ा महिला वर्ग हेतु आरक्षित है। उधर वार्ड नं. 49 से कांग्रेस से नामांकन दाखिल करने वाले कोमल निषाद का नामांकन विधिमान्य नहीं पाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *