बस्तर फाइटर के जवान ने पिस्टल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली
![](https://jansanwadtoday.com/wp-content/uploads/14-56.jpg)
कोंडागांव। जिले के धनोरा थाना में पदस्थ बस्तर फाइटर के जवान ने पिस्टल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान का नाम हरिलाल नाग बताया जा रहा है, घटना बीती मध्य रात्रि की बताई जा रही, घटना स्थल पर पिस्टल और मोबाइल फोन पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। कोंडागांव एसपी वाय अक्षय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव के बारदा का रहने वाला जवान हरीलाल नाग बस्तर फाइटर्स में पदस्थ था। उनकी पोस्टिंग धनोरा थाने में थी। नक्सल गतिविधियों की सूचना लेने वह अपने गांव आया हुआ था। इसी दौरान उन्होंने सोते समय खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची उरन्दाबेड़ा थाना पुलिस मौके से पिस्टल और मोबाइल बरामद किया गया है। घटना की सूचना पर फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा और केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।