जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय के चेमबर भवन में विश्व फार्मसिस्ट डे के उपलक्ष्य में शुक्रवार को दवा विक्रेता संघ एवं बोधनी देवी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बासक, डॉ श्रेयांश वर्धन जैन की मौजूदगी में जिले के दवा व्यवसायियो का सम्मान किया गया। संघ के अध्यक्ष प्रशांत सरडे ने बताया कि फार्मसिस्ट की पूरे फार्मा जगत में एक अहम भूमिका है, हम फार्मा इंडस्ट्री की बात करे, मार्केटिंग की बात करे, व्यवसाय की बात करे, शासकीय या अर्ध शासकीय संस्था हो, फार्मसिस्ट स्वस्थ समाज का एक मुख्य बिंदु है। इसके उपलक्ष्य में आज हमारा संघठन फार्मसिस्ट डे पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया है।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ संजय बासक ने भी दवा व्यवसाइयों की अहम भूमिका पर हो रहे प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि समाज मे दवा व्यवसाइयों की भूमिका पर उन्होंने प्रकाश डाला साथ ही जिले में सभी दवा दुकानदार सकारात्मक रूप से अपना व्यवसाय करे नियम से व्यवसाय करे। कॉलेज प्रबंधन की ओर से अरविंद कुमार ने फार्मासिस्टो का समाज मे एवं आने वाले समय मे डिजिटल फार्मेसी की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि बस्तर के अंदुरनी क्षेत्र से कॉलेज में छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए पहुंच रहे है, यह बड़ा ही हर्ष का विषय एवं बदलाव का संकेत है।
बस्तर जिला दवा विक्रेता संघ ने फार्मसिस्ट डे पर सदस्यों का किया सम्मान
Leave a comment
Leave a comment