बस्तर जिला अधिवक्ता संघ ने स्थानांतरित न्यायाधीशों को दी बिदाई

जगदलपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आज सोमवार को ग्रंथालय कक्ष में स्थानांतरित न्यायाधीश गणों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बस्तर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम न्यायाधीश राजीव कुमार, पास्को न्यायालय के पीठासीन न्यायाधीश जगमोहन शंकर पटेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मीनाक्षी नाग एवं श्रीमती दंतेश्वरी नेताम को स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई।
इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेश्वरी नेताम ने कहा कि उनपर मां दंतेश्वरी की विशेष कृपा है तभी माता पिता ने उनका नाम दंतेश्वरी दिया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता और न्यायाधीश का कार्य एक फाइल से जुड़ा होता है, कार्य के दौरान का व्यवहार फाइल तक ही सीमित रहे व्यक्तिगत जीवन में उन बातों को ना ले। उन्होंने बताया कि वे कक्षा पहली से 12वीं तक की पढ़ाई जगदलपुर में ही की है। प्रथम पदस्थापना भी जगदलपुर में ही हुआ। उन्होंने बार के अनुभव को आत्मसात करने की बात कही । न्यायाधीश मीनाक्षी नाग ने कहा कि हमारा काम बोलना कम, सुनना ज्यादा है । काम को लेकर बार के अधिवक्ताओं से सकारात्मक सहयोग मिलने की बात उन्होंने कही। पास्को न्यायालय के पीठासीन न्यायाधीश श्री पटेल ने कहा कि बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर और पखांजूर में पहले कार्य किए है। जगदलपुर पोस्टिंग के बाद ही जगदलपुर आने के बात कहते हुए कहा कि 3 साल कैसे बिता पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि पास्को न्यायालय में उपस्थित होने वाले अधिवक्ताओं के अलावा अन्य अधिवक्ताओं से मुलाकात नहीं हुआ। परिवार न्यायालय के पीठासीन न्यायाधीश राजीव कुमार ने छत्तीसगढ़ का सबसे अच्छा बार कहते हुए कहां कि स्थानांतरण एक नियमित प्रक्रिया है।
बस्तर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार दास ने सभी न्यायाधीशों के कार्यकाल को अविवादित बताते हुए उनके व्यवहार के प्रति आभार व्यक्त किया और नए कार्य स्थल के लिए शुभकामना प्रेषित किया तथा पदोन्नति पर पुन: जगदलपुर आने की कामना मां दंतेश्वरी से की । कार्यक्रम का संचालन बस्तर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव लिखेश्वर जोशी ने किया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय के सभी न्यायाधीश गणों के साथ जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष पवन राजपूत सहसचिव संतोष चौधरी, ग्रंथपाल विजय प्रकाश दास, कोषाध्यक्ष दिनबंधु रथ, कार्यकारिणी सदस्य रमेश पाणिग्रही, मौसम लुणावत ,श्रवण शुक्ल, संगीता ब्रिज, पूनम बाजपेई सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *