बस्तर कमिश्नर ने बंधुआ तालाब के सौंदर्यीकरण व आश्रम के खेल मैदान का किया अवलोकन

नारायणपुर। बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने आज नारायणपुर जिले के भ्रमण के दौरान नगर के बीचों-बीच स्थित बंधुआ तालाब का अवलोकन किया। उन्होंने सौंदर्यीकरण कार्य एवं निर्माणाधीन तालाब को देखकर प्रसन्नता जताई। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद सीएमओ ने बच्चों के खेलने एवं सौंदर्यीकरण हेतु बनाए गये ड्राइंग को दिखाया। कमिश्नर ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब के चारों ओर झूला, सांप-सीढ़ी सहित विभिन्न खेल सामग्रियां उपलब्ध कराएं तथा मॉर्निंग वॉक ट्रैक बनाए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री सिंह ने भरे हुए पानी को देखकर पानी की निकासी और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रामकृष्ण मिशन आश्रम के खेल मैदान में चल रहे जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता को देखा। उन्होंने आश्रम में स्थित साधु निवास पहुंचकर सचिव स्वामी व्यापतानन्द से भेंटकर हालचाल जाना।
बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमनसिंह ने जिले के भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम बिंजली में स्थित शांत सरोवर (बिंजली डेम) का भ्रमण किया। इस बांध का निर्माण 1978-79 में पूर्ण किया गया है। बांध की लंबाई 2130 मीटर एवं पानी का भराव क्षमता 4.15 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जिसमें 1093 हेक्टेयर सिचांई की जाती है इनमें से 810 हेक्टेयर खरीफ एवं रबी फसल 283 हेक्टेयर शामिल है। नहर की लंबाई 15.60 किलोमिटर में 08 ग्राम शामिल हैं, जिसमें खैराभाट, पालकी, बिंजली, तेलसी, गुरिया, सुलेंगा, करलखा और माहका के 645 कृषक लाभांवित हो रहे हैं। इस अवसर पर कलेक्टर बिपिन मांझी, उपायुक्त बीएस सिदार, एसडीएम वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर अभयजीत मण्डावी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन अशोक चौधरी, नगर पालिका सीएमओ आशीष कोर्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *