सड़क किनारे खड़े ट्रक को एंबुलेंस ने पीछे से मारी टक्कर डॉक्टर व ड्रेसर की हुई मौत
जगदलपुर। कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंर्तगत शहर से 40 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 63 किलेपाल के पास गुरुवार की तड़के एक एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में एंबुलेंस सवार डॉ. मनोज पांडे और ड्रेसर राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस सवार अन्य दो घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल परियोजना अस्पताल से एक मरीज को जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। मरीज को एंबुलेंस के माध्यम से लाया जा रहा था, जिसमें चालक, मरीज समेत एक डॉक्टर और ड्रेसर भी थे। तेज रफ्तार एंबुलेंस गुरूवार सुबह करीब 5 बजे के बीच किलेपाल में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। वहीं एंबुलेंस का चालक और मरीज घायल हो गया। जबकि सामने सीट में बैठे डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर की मदद से एंबुलेंस को हटाया गया। फिर कटर से एंबुलेंस की बॉडी को काटकर मृतकों के शव बाहर निकालकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया है, जहां दोने घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।