मक्का फसल के बीच मादक पदार्थ गांजा का पौधा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोंड़ागांव। सीटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बड़े घोड़सोड़ा के बुधराम सागर के द्वारा अपने मक्का बाड़ी में मक्का फसल के बीचो-बीच मादक पदार्थ गांजा का हरा पौधा लाभ कमाने के लिये लगाया है। सूचना पर आरोपी के मक्का बाड़ी की तलाशी लेने से आरोपी के कब्जे से 43 नग मादक पदार्थ गांजा जिसका कुल वजन 1.565 किलो बरमद किया गया।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (क) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरांत मौके पर गांजा पौधा को जप्त कर आरोपी बुधराम सागर पिता सुकुराम सागर उम्र 44 वर्ष जाति घसिया साकिन बड़े घोड़सोड़ा थाना अनतपुर को गिरफ्तार किया गया है। सम्पूर्ण कार्यावाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, सउनि. अभिराम मेश्राम, डोमन लाल दीवान, प्र.आर. 229 भूपेन्द्र मरकाम, प्रआर. 85 रघुनाथ कश्यप,भावेश मंडावी ,छबीराम कोर्राम,आरक्षक क्रमांक 472 घनश्याम भुआर्य, 955 मनराज वट्टी, डीएसएफ आर. 2044 चन्द्रहास मरकाम का योगदान रहा।