टिकट दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपित गया जेल

महासमुंद। महासमुंद जिले के सरायपाली में विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से टिकट दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में साइबर सेल की टीम ने बस्तर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ठगी का शिकार हुए कंवरपाली सिंघोड़ा के रहने वाले डोलचंद पटेल की मुलाकात परसागुड़ा भनपुरी थाना क्षेत्र के निवासी विराट रामकर से हुई। डोलचंद और विराट दोनों ही कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और एक दूसरे को जानते हैं। अपने दोस्त के लिए डोलचंद टिकट चाहता था। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने डोलचंद को अपने झांसे में लिया। डोलचंद छुईपाली निवासी अपने दोस्त अजीत चौहान को सरायपाली विधानसभा 39 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के लिए टिकट दिलाना चाहता था।
आरोपी विराट रामकर और डोलचंद के बीच मुलाकात 26 सितंबर 2023 को पिथौरा नेशनल हाईवे 53 पर स्थित काठी ढाबा के पास हुई। डोलचंद ने कार में बैठे हुए आरोपी को 5 लाख रुपए पेशगी के रूप में दिए। इसक बाद रायपुर तेलीबांधा रोड के पास बुड क्रिस्टल होटल में 16 अक्टूबर 2023 को दूसरी किश्त 15 लाख रुपए दिए। लेकिन हुआ यह कि विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरायपाली सीट से चातुरी नंद को टिकट दिया।
इसके बाद से डोलचंद लगातार रकम की वापसी के लिए आरोपी विराट से संपर्क करता रहा। शुरू में दोनों के बीच बातचीत होती रही लेकिन कुछ समय बाद आरोपी विराट ने डोलचंद का फोन रिसीव करना ही बंद कर दिया। डोलचंद ने अपने आपको ठगा हुआ पाया। तब उसने पिथौरा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। ठगी का सच जानने साइबर सेल की टीम को इसकी जांच में लगाया गया। टीम ने प्रार्थी के बयान के आधार पर बुड क्रिस्टल होटल की फुटेज खंगाली।आरोपी विराट को बस्तर से गिरफ्तार कर महासमुंद लाया गया,और मंगलवार को उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *