सुकमा। जिले के थाना पोलमपल्ली के अपराध क्रमांक 08/2022 धारा 294, 323, 506 भा.द.वि., छ.ग. टोनही प्रता. निवा. अधि. की धारा 4, 5 की विवेचना थाना प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र सिंह थाना पोलमपल्ली द्वारा की जा रही थी। हत्या की वारदात के समय मड़कम पोज्जा के शरीर में हाथ पैर में दर्द होने से कवासी दिलीप झाड़ फूक कर रहा था। इसी दौरान अचानक वेट्टी मुका आकर तु साला झाड़ फूक करता हैं वड्डे (जादू-टोना)करता हैं, आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा कहकर अपने पास रखे टांगिया के मुन्डी तरफ से सिरे के पीछे तरफ मारा जिससे खून बहने लगा। प्रार्थी कवासी दिलीप पिता कवासी हुंगा उम्र 46 वर्ष निवासी कोर्रापाड़ हाल करीगुण्डम पारा, पोलमपल्ली थाना पोलमपल्ली के लिखित आवेदन करने पर थाना पोलमपल्ली में अपराध सदर धारा पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण, कथन प्रार्थी एवं गवाहान, पीडि़त का मुलाहिजा रिपोर्ट, जप्त माल के आधार पर प्रथम दृष्टिया अपराध पाये जाने से आज फरार आरोपी वेट्टी मुका को गवाहो के समक्ष गिरफ्तार का कायर्वाही उपरांत आज मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुकमा के समक्ष रिमांड हासिल करने आरोपी को पेश किया गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में थाना पोलमपल्ली से सउनि. मनोज यादव, प्र.आर. 165 मिडियम मंगलराम, 523 तुलाराम बघेल, 931 सहदेव अरूसा, आर. 106 मड़कम सोमा, 308 नरेन्द्र धु्रव, 882 पुनेम जोगा, 411 किच्चे देवा, 431 संतोष कुमार किच्चे, 1391 शेख उस्मान, डीएसएफ 2484 मड़कम पाण्डू, 2107 वेट्टी देवा गो.सै. पोज्जा सरियम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जादू टोना के नाम पर टंगिया से प्रांणघातक हमला करने वाला दो वर्ष से फरार आरोपित गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment