कांकेर। जिले के गढिय़ा पहाड़ में तीन-चार महिना पुराना एक महिला का कंकाल मिला है। साड़ी में लिपटा हुआ महिला के कंकाल के पास टूटी चूडिय़ां और चांदी का पायल मिला है। कांकेर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। एक आशंका यह भी कि पहाड़ पर तेंदुआ और अन्य जंगली जानवर भी हैं। ऐसे में एक संभावना यह भी है कि जिसका कंकाल है, उसका शिकार किसी जंगली जानवर ने कर लिया हो। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस कंकाल को दो दिन सुरक्षित रख किसी परिजन के पहुंचने का इंतजार करेगी। दो दिन बाद भी शिनाख्ती नहीं होती है और कोई परिजन नहीं पहुंचते हैं तो फिर अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
कांकेर कोतवाली प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि गढिय़ा पहाड़ में महिला का नरकंकाल मिला है। फोरेंसिक और डॉग स्कॉड की टीम पड़ताल कर रही है। थाने में गुम इंसान की सूचना का रिकॉर्ड खंगला जा रहा है। मृतक की पहचान की कार्रवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि महिला के पैर की हड्डी में पायल और हाथ की हड्डी में टूटी हुई चूडिय़ां बरामद की गई हैं। गौरतलब है कि गढिय़ा पहाड़ में रोजना सैकड़ो पर्यटक पहुंचते हैं, जहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। इससे पहले भी पहाड़ पर कई घटनाएं हो चुकी हैं।
गढिय़ा पहाड़ में एक महिला का मिला कंकाल
Leave a comment
Leave a comment