असली नाम-पता छिपाकर बस्तर के अनुसूचित क्षेत्र में रह रहे 20 संदिग्ध मुस्लिम सहित अब तक कुल 43 संदिग्ध जेल दाखिल
कोंड़ागांव। जिले के पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध लोगो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक कौशेलेन्द्र देव पटेल के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित कर केशकाल थाना क्षेन्तार्गत 4 संदिग्ध एवं कोंड़ागांव थाना क्षेत्रान्तर्गत 16 संदिग्ध बपना असली नाम-पता छिपाकर बस्तर के अनुसूचित क्षेत्र में रह रहे उत्तर प्रदेश, बिहार के कुल 20 लोगो के संदिग्ध पाये जाने पर इस्तागासा तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, इसमें लगभग सभी उत्तर प्रदेश, बिहार के मुस्लिम पाये गये हैं। जिनका जेल वारण्ट बनने से आज मंगलवार को केन्द्रीय जेल जगदलपुर दाखिल किया गया। विदित हो कि सेामवार को भी कोंड़ागांव पुलिस पश्चिम बंगाल, बिहार के संदिग्ध 23 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस तरह विगत दो दिनों में गिरफ्तार कुल 43 संदिग्धों में जिन्हे जेल भेजा गया है, इसमें कितने बंगलादेशी या रोहिंग्या है, यह जांच का विषय है। बस्तर के आदिवासी बाहूल्य पांचवी अनुसूचित क्षेत्र की डेमोग्राफी को बचाने के लिए इस तरह की सघन जांच संपूर्ण बस्तर संभाग में किये जाने की आवश्यकता है। इस विषय पर बस्तर संभाग के हिंदू संगठन पुलिस को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग कर चुका है, जिसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसाार कोण्डागांव जिले से अब तक कुल 43 संदिग्धों को जो अपनी उपस्थिति छिपा रहे थे, उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया और जो अपना असली नाम व पता छिपा रहे थे, कडाई से पूछताछ करने पर सभी ने अपना अपना नाम व पता बताए, जिनका आचरण संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुये संदिग्ध व्यक्तियों के सदाचार बनाये रखने धारा 128 बीएनएसएस (109 जाफौ.) का इस्तागासा तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिनका वारण्ट बनने से केन्द्रीय जेल जगदलपुर में दाखिल किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार 20 संदिग्धों में जिन्हे जेल भेजा गया है उनमें साहिल पुत्र अबरार जाति तुर्क उम्र 31 साल निवासी बेरूवा थाना सेफनी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, हसीब पिता मेहबूब उम्र 20 वर्ष निवासी बाकीपुर जटनी थाना कुधरकी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, मो. वसीम पिता शमीम हुसैन उम्र 22 वर्ष निवासी महलोली थाना कुदरकी जिला मुरादाबा उत्तर प्रदेश, बारिस पिता गफ्फार सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी जलालपुर थाना कुनदरकी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, इंतजार हुसैन पिता रहिश दूल्हा उम्र 23 वर्ष निवासी सोंडा पोस्ट चितोडी थाना कुनदरकी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, मतीन पिता यासीन उम्र 29 वर्ष जाति तुरक निवासी बाकीपुर जटनी थाना कुरदरकी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, मो0 फखरूद्दीन पिता मो0 सरदीक उम्र 59 वर्ष निवासी ईसलामपुर थाना बक्तायर पुर जिला सारसा बिहार, मो0 उमर पिता मो यूनस उम्र 20 वर्ष निवासी केवटगामा थाना खुशेश्वर अस्थान पूर्वी जिला दरभंगा बिहार, मो0 फिरोज पिता मो0 जाहिर उम्र 19 वर्ष निवासी केवटगामा थाना खुशेश्वर अस्थान पूर्वी जिला दरभंगा, बिहार, मो0 यूनूस पिता मो0 तसलीम उम्र 54 वर्ष निवासी पछियारीरही केवटगामा थाना खुशेश्वर अस्थान पूर्वी, फरमान पिता नशरूद्दीन उम्र 27 वर्ष जाति तेली निवासी महेलवाला थाना किठोर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, वासिल पिता युसुफ उम्र 32 वर्ष निवासी महेलवाला थाना किठोर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, रिहान मलिक पिता मोहम्मद यामीन उम्र 28 वर्ष निवासी गली नम्बर 27/02 न्यू ईसलामान नगर मेरठ थाना लिसाठी जिला मेरइ उत्तर प्रदेश, वसिम पिता नूर मोहम्मद 34 वर्ष निवासी महेलवाला थाना किठोर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, रिजवान मलिक पिता यामिन उम्र 25 वर्ष निवासी लखीपुरा गली नम्बर 27 मेरठ थाना सदर थाना मेरठ जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, सान मोहम्मद पिता यामिन उम्र 32 वर्ष निवासी गली नम्बर 27/02 न्यू ईसलामान नगर मेरठ थाना, मीर आशिफ पिता मीर जुबेर उम्र 21 वर्ष निवासी कोरवासा बिरनिया थाना बौसी जिला बांका बिहार, मोहम्मद गुफरान पिता मोहम्मद रियाज उम्र 23 वर्ष निवासी बिरनिया थाना बौसी जिला बांका बिहार, मोहम्मद अकबाल पिता मुस्ताक उम्र 27 वर्ष निवासी बिरनिया थाना बौसी जिला बांका बिहार तथा मोहम्मद राहुल पिता मोहम्मद खलील उम्र 20 वर्ष निवासी बिरनिया थाना बौसी जिला बांका बिहार को गिरफ्तार किया गया है।