नक्सल मोर्चे में तैनात बस्तर फाइटर के एक जवान की मलेरिया से हुई मौत

कांकेर। जिले में नक्सल मोर्चे में तैनात बस्तर फाइटर के एक जवान उत्तम मंडावी उम्र 24 वर्ष निवासी भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कराठी की मलेरिया से मौत हो गई। मृतक जवान उत्तम मंडावी कोड़ेकुर्से में कांकेर-नारायणपुर सीमा इलाके में पदस्थ था। जहां उसकी तबियत खाराब होने से उपचार के लिए जवान उत्तम मंडावी को कांकेर जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में 19 जुलाई को भर्ती किया गया। इलाज के दौरान जवान मलेरिया और पीलिया संक्रमित मिला, जवान की स्थिति नाजुक थी। उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया। गंभीर स्थिति के देखाते हुए मेकाहारा से बालाजी अस्पताल रायपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कांकेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि आरक्षक उत्तम मंडावी के कई अंग काम नहीं कर रहे थे। जिसे रायपुर रिफर किया गया था। जवान पीलिया से भी संक्रमित था। पीलिया कब से था, यह जानकारी परिजनों से जुटाई जा रही है।