एक ग्रमीण युवक की खेत के पानी में डूबने से हुई मौत

जगवलपुर। जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम गारावंड में एक ग्रमीण युवक बुदसन नाग की खेत के पानी में डूबकर मौत हो गई। मृतक को मिर्गी का दौरा आता था जिसकी वजह से खेत के पानी में डूबकर मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
नगरनार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुदसन नाग ग्राम गारावंड खुरपारा पुलिया के पास अपने खेत में गया था, खेत की पानी में डूबकर मौत हो गया। परिजनों के मुताबिक मृतक सुबह लगभग 5 बजे खेत जाने की नाम से घर से निकला था। बहुत देर बीत जाने के बावजूद वापस नहीं आने से परिजन ढूढने के लिए खेत की तरफ जाकर देखे तो वह खेत में गिरा पड़ा था और उसका मौत हो चुकी था। परिजनों ने मौके पर डायल 112 को जानकारी दी जिसके बाद नगरनार पुलिस की मदद से युवक के शव को पास्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसका आज रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।