नक्सलियों द्वारा लगाये गए प्रेशर आईईडी विस्फोट से एक ग्रामीण महिला की हुई मौत

सुकमा। किस्टाराम थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम डब्बामरका निवासी महिला कवासी सुक्की रविवार को गाय चराने के लिए निकली थी। महिला गाय चराने के लिए जंगल के पगडंडी मार्ग में चल रही थी। इस दौरान वह नक्सलियों द्वारा लगाये गए प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आईईडी विस्फोट के संबध में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद घटना की सूचना सोमवार को पुलिस को दी गई। इस घटना की पुष्टि सुकमा के एएसपी निखिल रखेजा ने की है।
थाना किष्टाराम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डब्बामरका में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के चपेट में आकर एक महिला की मौत होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तस्दीक़ की गयी है। प्रारंभिक जानकारी क़े अनुसार ग्राम डब्बामरका की महिला कवासी सुक्की उम्र 27 वर्ष की 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे के दरम्यान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट के कारण मौत हुई है। महिला रोजमर्रा की तरह गाय चराने अपने गांव से निकली थी, जब प्रेसर आईईडी पर पैर रखने से यह हादसा हुआ है। किष्टाराम पुलिस का कहना है कि नक्सलियों द्वारा मन माने तौर पर जगह-जगह लगाए गए प्रेसर आईईडी की चपेट में आकर निर्दोष ग्रामीणों की मौत के कई मामले लगातार सामने आ रहे है।
प्रकरण मे नक्सलियों क़े विरुद्ध अपराध थाना किष्टाराम में पंजीबद्ध किया जा रहा है, प्रकरण मे विवेचना जारी है।
उल्लेखनिय है कि इससे पूर्व ग्राम मुदवेंडी में 20 अप्रैल 2024 को प्रेशर आईईडी की जद में आने से एक 18 साल के युवक गडिय़ा पुनेम की मौत हो गई थी। युवक गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ तेंदूपत्ता बांधने सिहाड़ी पेड़ की छाल से रस्सी निकालने गांव के नजदीक पहाड़ी में गया था। वहीं 27 जुलाई 2024 को इसी गांव का रहने वाला 10 साल का हिड़मा कवासी बकरी चराने के लिए जंगल की तरफ गया हुआ था। जहां नक्सलियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी में बालक का पैर पड़ा और जोर का धमाका हुआ। जिससे इसके पैर के चिथड़े उड़ गए थे। घयल हिड़मा कई घंटे तक घर में तड़पता रहा, जब जवानों को इसकी सूचना मिली तो जवान मौके पर पहुंचकर जिला अस्पताल भिजवाया गया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इन दोनो ही मामले को लेकर नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजन कमेंटी के सचिव मोहन के द्वारा 10 अगस्त को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले के ग्राम मुदवेंडी में आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से मारे गए 2 बच्चों के परिजनों से माफी मांगी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *