00 संचालक सहित तीन ग्राहकों को बनाया था बंधक
बलरामपुर। तीन बाइक सवार युवकों ने राजेश ज्वेलर्स पर दोपहर को 1 बजे दिन दहाड़े कट्टे की नोंक पर 8 किलो सोना लूटकर फरार हो गए। लूटे गए ज्वेलरी की कीमत करीब 6 करोड़ रूपए बताई जा रही है। 20 मिनट तक लूटेरे वहां थे और उन्होंने 10 मिनट के भीतर सारा ज्वेलरी को बैग में भर लिया, इस दौरान दुकान संचालक राजेश सोनी सहित तीन ग्राहक भी थे जिन्हें वे कट्टे की नोक पर बंधक हुए थे। राजेश सोनी नगर पंचायत के पार्षद भी हैं। जिले में सबसे सबसे बड़ी दूकान है, इसके अलावा बलरामपुर में भी एक दूकान है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांधी चौक स्थित राजेश ज्वेलर्स के यहां तीन बाइक सवार लूटेरे पहुंचे। ज्वेलर्स संचालक राजेश सोनी उस वक्त ग्राहकों के साथ ज्वेलरी दिखाने में व्यस्त थे। इसी बीच तीनों में से एक ने कट्टा निकाला, और सोने के ज्वेलरी को अपने हवाले करने कहा। लूटेरों को देखकर संचालक राजेश सोनी ने प्रतिवाद करने की कोशिश की, लेकिन कट्टा सिर में मारकर उन्हें रोक दिया। इसके बाद जितने सोने के आभूषण थे उसे एक बैग में भरना शुरू किया। दूकान में तीन ग्राहक भी थे जिनका मोबाइल भी लूटेरों ने लूट लिया, और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद करीब 10 मिनट के भीतर उन्होंने सारा ज्वेलरी को बैग में भर लिया। इस दौरान राजेश सोनी ने कुछ बचाव की कोशिश की, लेकिन दो बार उनके सिर पर वार कर चोटिल कर दिया। इसके बाद लूटेरे बाइक पर बैठकर निकल गए। करीब 20 मिनट तक तीनों लूटेरे वहां रहे, और लोगों की आवाजाही चलती रही। लूटेरों के जाते ही राजेश सोनी ने कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वो लूटेरे झारखंड की तरफ निकल गए। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने नाकेबंदी कर लूटेरों की खोज में जुट गई है। यह बताया गया कि करीब 8 किलो सोने के ज्वेलरी लेकर भागे हैं। इसकी कीमत करीब 6 करोड़ आंकी गई है।
कट्टे की नोंक पर राजेश ज्वेलर्स से 8 किलो सोने की लूट
Leave a comment
Leave a comment