बीजापुर। जिले के अंतिम छोर पर भोपालपटनम ब्लाक के तेलंगाना व छत्तीसगढ़ की सरहदी इलाके तारलागुडा फारेस्ट चेक पोस्ट पर वन अमले ने मुखाबीर की सूचना के आधार पर बीती रात एक टाटा सूमो व एक पिकअप से 56 नग अवैध सागौन बरामद किया है, वन अमले को देखकर सागौन तस्कर रात के अंधेरे में वाहन छोड़कर फरार हो गये।
वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद तिवारी ने बताया कि उन्हें पुख्ता सूचना मिली थीं, कि तस्कर दो गाडिय़ों सूमो व पिकअप में सागौन के चिरान तेलंगाना पार करने वाले हैं। इसके बाद वन अमला सक्रिय हुआ और तारलागुडा चेक पोस्ट पर गाडिय़ों की तलाशी ली गई। इसी बीच एक सूमो वाहन से 23 व एक पिकअप से 36 नग सागौन बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि तस्कर अमले को देख रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गये। उन्होने बताया कि पकड़े गए सागौन की अनुमानित बाजार मूल्य 2.50 लाख रुपये आंकी गई हैं। इस कार्यवाही में लम्बाड़ी अप्पाराव, डिप्टी रेंजर देपला, कमलेश आदेश, अन्नाराम, शैलेन्द्र एकटी, शैलेश लम्बाड़ी व अजय एकटी शामिल रहे।
तारलागुडा से 56 नग अवैध सागौन एक टाटा सूमो व एक पिकअप बरामद, तस्कर फरार
Leave a comment
Leave a comment