दंतेवाड़ा। जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कलेपाल में एक ग्रामीण लच्छू बारसे की हत्या करने के 5 आरोपियों भीमा कुंजाम, प्रकाश कुंजाम, नरेन्द्र कुंजाम , देवीसिंह कुंजाम, सोना कुंजाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 सितंबर 2023 को आरोपियों ने कलेपाल निवासी लच्छू बारसे उम्र 53 वर्ष के गले के दाहिने तरफ धारदार हथियार से जान लेवा वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने थाना प्रभारी प्रह्लाद कुमार साहू के नेतृत्व में बड़े बेड़मा निवासी भीमा कुंजाम, प्रकाश कुंजाम, नरेन्द्र कुंजाम , देवीसिंह कुंजाम, सोना कुंजाम को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। आरोपियों ने हत्या करना कबूल कर लिया। हत्या का कारण आरोपियों ने बताया कि भीमा की करीब डेढ़ साल पहले उसकी पत्नी से हुई लड़ाई के बाद गांव में बैठक हुई। बैठक में मृतक द्वारा भीमा के साथ मार-पीट करने और उसे धमकी देते हुए गांव में बेइज्जत करने की बात से त्रस्त होकर उसे सबक सिखाने की योजना बनाई।
ग्रामीण की हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment