धुर नक्सल प्रभावित कुंदेड़ में शुरू हुआ 4जी मोबाइल सेवा शुरू हुई

सुकमा। जिले के धुर नक्सल प्रभावित कुंदेड़ में मोबाइल सेवा शुरू हो गई है, यहां ‘जियो कंपनी का 4जी मोबाइल नेटवर्क शुरू कर दिया है। नियद नेल्ला नार योजना के तहत सुरक्षा कैंपों के आस-पास नेटवर्क कनेक्टिविटी देने की योजना के तहत यहां टावर लगाया गया है। मोबाइल सेवा शुरू होने के बाद इलाके में एवं वहां तैनात जवानों में खुशी है। टावर से मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी का फायदा कुंदेड़ सहित जगरगुंडा, उरसांगल, गोंदपल्ली, दुरनदरभा सहित आस-पास के क्षेत्र को मिलेगा। बीते करीब 1 साल से सुकमा पुलिस ने 14 जगहों पर मोबाइल टावर स्थापित करवाया है। इनमें बाडनपाल, कोत्ताचेरू, पोटकपल्ली, वेलकनगुड़ा, डब्बाकोंटा, टोंडामरका, सुर्रपाल, सिलगेर नाला, जंगमपाल, इडजेपाल, रामाराम, एलारमडग़ू, – मेखावाया, परिया शामिल हैं।